Indian News : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की है | 192 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन (26 फरवरी) जीत हासिल कर ली | शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे | इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है | टेस्ट सीरीज पांचवां एवं आखिरी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा | टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई | दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी गेंदों को सम्मानपूर्वक खेला, वहीं ढीली गेंदों पर तगड़े प्रहार किए | तीसरे दिन (25 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक ही दोनों ने मिलकर 40 रन जोड़ दिए थे | फिर आज रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन की गेंद को छक्के के साथ भेजकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया | फिर यशस्वी ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए |
भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो पार्टटाइम स्पिनर जो रूट की गेंद पर जेम्स एंडरसन के हाथों लपके गए. यशस्वी के आउट होने के कुछ देर बाद रोहित ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली | रोहित 55 रन बनाकर टॉम हार्टले की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए | फिर भारत ने रजत पाटीदार का भी विकेट गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए | लंच के बाद शोएब बशीर ने लगातार गेंदों पर रवींद्र जडेजा और सरफराज खान को आउट करके मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया | 120 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भारत को एक उपयोगी साझेदारी की सख्त दरकार थी | ऐसे में ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने फैन्स को निराश नहीं किया और भारत को मुश्किल से उबारकर जीत तक पहुंचा दिया | गिल और जुरेल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रनों की पार्टनरशिप की |
Read More >>>> पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में 2 लोगों को किया गिरफ्तार….