Indian News : औरंगाबाद में शनिवार को छत पर टहलने के दौरान एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नाजुक हालत में किशोर को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना रफीगंज प्रखंड के बलिगांव पंचायत के बलिगांव गांव की है। जख्मी 12 वर्षीय किशोर अंकित कुमार बलिगांव गांव निवासी प्रभू महतो का बेटा है। घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अंकित खाना खाने के बाद छत पर टहलने गया था। इसी दौरान उसे झपकी आ गई और अचानक वह छत से नीचे गिर गया। जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आयी। थोड़ी देर के लिए वह बेहोश हो गया। किशोर के गिरने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो देखा कि जमीन पर किशोर पड़ा है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल किशोर को उठाया गया और आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने नाजुक हालत में उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज लेकर रवाना हो गए।