Indian News : कानपुर | कानपुर में शुक्रवार दिनदहाड़े टेंपो स्टैंड संचालक की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना के बाद आरोपी बंदूक लहराते हुए भाग निकला । घटना का वीडियो भी सामने आया है । जिसमें स्टैंड संचालक के सिर में आरोपी गोली मारता नजर आ रहा है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उस्मानपुर चौकी से चंद कदम की दूरी पर आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है । मृतक की पहचान हनुमंत विहार निवासी हरि करण सिंह के रूप में हुई है । वह उस्मानपुर में टेंपो स्टैंड चलाते थे । गोली चलने की आवाज से चौक पर हडकंप मच गया । मौके पर मौजूद लोग हरि करण सिंह को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए । यहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया |

Read More>>>हाथरस हादसे पर SIT ने CM योगी को सौंपी जांच रिपोर्ट | Uttar Pradesh

जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह हरीकरण नौबस्ता चौराहे पर स्टूल पर बैठा था, तभी अज्ञात आदमी वहां पहुंचा । उसने हरीकरण पर गोली चला दी । इसके बाद वह भाग निकला । सीसीटीवी में आरोपी भागता हुआ नजर आ रहा है । आरोपी की तलाश की जा रही है ।

You cannot copy content of this page