Indian News : पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स व टीचर के लिए कैंटीन का टेंडर फाइनल हो गया है। कॉलेज प्रबंधन जल्द ही नए वेंडर को कैंटीन चलाने का आदेश जारी करेगा। पुराने ठेकेदार ने 90 हजार महीना किराया होने पर कैंटीन चलाने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद ही नए सिरे से टेंडर मंगाना पड़ा। नए टेंडर में कैंटीन का 50 से 60 हजार रुपए महीना किराया तय किया गया है। कैंटीन बंद होने से पीजी, यूजी व नर्सिंग स्टूडेंट को कई तरह की परेशानी हो रही थी। अंबेडकर अस्पताल का पुराना कैंटीन कोरोना से अब तक बंद रहा है। पीजी स्टूडेंट्स ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत भी की थी।
@indiannewsmpcg