Indian News : जबलपुर | जबलपुर के माढ़ोताल के पास सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। मारुति वैन में अवैध रूप से गैस भरे जाने के दौरान गैस लीक होने से आग लग गई। आग लगते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके चलते इलाके में अफरा – तफरी का माहौल बन गया। थोड़ी ही देर में पूरी वैन आग से घिर गई। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात माढ़ोताल चुंगी नाका के पास मारुति वैन में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान अचानक वैन में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। कुछ ही देर में जोरदार ब्लास्ट होने से कार धू-धू कर जलने लगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मौके पर मौजूद लोगों ने फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर ट्रैफिक रुका रहा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास से लोगों को दूर कर ट्रैफिक रोका, इस दौरान फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने आग को बुझाया। घटना को लेकर माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है कि, अभी आगजनी का मामला कायम किया गया है। जांच की जा रही है। अगर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा होगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई भी की जाएगी। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार जलकर खाक हो गई है।

Read More >>>> Mumbai : वर्ली में शिवसेना उम्मीदवार का चुनाव प्रचार…

Leave a Reply

You cannot copy content of this page