Indian News : इंदौर | महिला को 50 फीसदी रिटर्न का झांसा देकर आरोपियों ने एक करोड़ की धोखाधड़ी की | बैंक कॉलोनी, जरीपटका निवासी स्वाति किशनचंद रामनानी (36) ने पुलिस से शिकायत की है कि धंतोली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है |
आरोपियों में दीपांकर सरकार, अमजद खान, मंदार कोलते, चंद्रशेखर रामटेके, पांडुरंग इसारकर, प्रमोद कडु, प्रदीप, सूरज, मंगेश पाटकर, भ्रत सुलेमान, अमन पांडे और राजू मंडल शामिल हैं | 20 जून से 20 अक्टूबर के बीच आरोपियों ने पीड़िता को ट्रेड प्रॉफिट फंड स्कीम में निवेश करने पर 50 फीसद रिटर्न मिलने का झांसा दिया | महिला को धंतोली थाना क्षेत्र के वर्धा रोड स्थित साईं मंदिर के पास मौजूद एक कार्यालय में बुलाया और पीड़िता का विश्वास हासिल करने के बाद विविध स्कीम में निवेश करने पर अधिक फायदा मिलने का झांसा दिया |
निवेश के नाम पर कुल एक करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए | 1 करोड़ रुपये देने के बाद पीड़ित महिला ने 50 फीसदी रिटर्न के बारे में आरोपियों से चर्चा की | आरोपी टालमटोल करने लगे | शक होने पर पीड़िता ने निवेश की हुई राशि वापस मांगी | इस बात पर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी | धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की |
Read More >>>> पुलिस ने क्रिकेट के बेताज बादशाह को चेकपोस्ट पर रोका |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153