Indian News : भिलाई | भिलाई के स्मृति नगर थाने का डेरा बस्ती के 100 से अधिक लोगों ने घेराव कर दिया। पुलिसवालों के साथ नशे में जमकर हुज्जतबाजी की। चौकी प्रभारी और सीएसपी से धक्कामुक्की की गई। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

चौकी का घेराव किया : दरअसल लूट के मामले में फरीद नगर स्थित बस्ती से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को दुर्ग सेंट्रल जेल में आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे रायपुर मेकाहारा में भर्ती कराया गया। जैसे ही आरोपी के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने चौकी का घेराव कर दिया। उनकी माने तो आरोपी पिंटू नेताम को पुलिसकर्मियों ने पीटा है।




>>>>>>>Truck से टकराई Double Decker बस हुआ भीषण हादसा……| Uttar Pradesh”>Read more >>>>>>>>Truck से टकराई Double Decker बस हुआ भीषण हादसा……| Uttar Pradesh

लाठीचार्ज करना पड़ा : CSP सत्यप्रकाश तिवारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को लूट की एक घटना हुई थी। स्मृति नगर चौकी ने इसमें लूट और अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में डेरा बस्ती निवासी पिंटू नेताम को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का मोबाइल और नगद रकम जब्त किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई।

पुलिसवालों पर पिटाई का आरोप : इसके बाद पुलिसवालों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजन और बस्ती के सैकड़ों लोगों ने बुधवार रात को चौकी का घेराव कर दिया। नशे में थाने के बाहर हंगामा करते रहे। मना करने और काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान तीन थानों के टीआई और बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूद रहने के बाद भी डेरा बस्ती के लोग पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे।

Read more >>>>>>>>>Chhattisgarh में सुशासन पर पहली बार क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन, IAS बताएंगे कैसे सुधारें बिगड़ी हुई व्यवस्था…….

पुलिस ने बल प्रयोग किया : पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बारे में सेंट्रल जेल प्रबंधन जानकारी देगा, लेकिन परिजन पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाकर विरोध करते रहे। महिलाओं ने चौकी प्रभारी वंदिता से धक्कामुक्की कर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी से लाठी छीनने लगीं। मामला बेकाबू होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो लोग और आक्रोशित हो गए। इसके बाद भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page