Indian News : कवर्धा। सातवीं राष्ट्रीय टारगेटबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कबीरधाम जिला की बेटी ने कमाल किया है. दामापुर बाजार निवासी परमेश्वरी यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.आपको बता दें कि परमेश्वरी का सीनियर टारगेटबॉल टीम के लिए चयन हुआ था. खुशी की बात ये है कि कवर्धा जिला की बेटी परमेश्वरी यादव ने टीम की अगुवाई की.मथुरा में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय सीनियर टारगेट बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 GIA यूनिवर्सिटी में भाग लिया. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दामापुर बाजार संस्थान में यह खेल प्रचलन में है |

परमेश्वरी यादव पिछले कई सालों से टारगेटबाल खेलते आ रही हैं. जिनमें राज्य स्तर जिला स्तरीय खेलो में चयन हुआ हैं. परमेश्वरी को उनकी मेहनत का फल मिला है. इसलिए परमेश्वरी को टीम का कैप्टन बनने का सौभाग्य मिला. कैप्टन बनने के साथ परमेश्वरी ने नेशनल टीम की अगुवाई में प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया.नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल मिलने पर कलेक्टर समेत जिलावासियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं. परमेश्वरी के मुताबिक आर्थिक कमजोरी के कारण वह अंतरराष्ट्रीय गेम में चयनित टीम में शामिल नहीं हो पा रहीं हैं. जिस पर कलेक्टर ने परमेश्वरी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु के सहयोग से परमेश्वरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने मथुरा गई थी.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page