Indian News : मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव में दबंगों की दबंगई सामने आई है। श्मशान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। शव यात्रा को वहां तक जाने नहीं दिया लिहाजा सड़क किनारे ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। जानकारी के अनुसार भडोली गांव के महाराज सिंह का बीमारी के चलते को निधन हो गया। उनके परिजन उनकी शव यात्रा लेकर शमशान घाट जा रहे थे लेकिन शमशान घाट से पहले कुछ दबंगों ने शव यात्रा को रोक दिया। दबंगों का कहना था कि जो रास्ता शमशान घाट की तरफ जाता है वह रास्ता उनकी निजी भूमि है, इसलिए वह शव को अपने रास्ते से नहीं निकलने देंगे। जिसके बाद लगभग चार घंटे तक शव सड़क पर रखा रहा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत पहुंची तो मौके पर पटवारी शिव मोहन सिंह तोमर को भेजा गया। उनकी समझाइश के बाद भी शव यात्रा को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। ग्रामीणों से सड़क के पास सरकारी भूमि पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। उक्त भूमि पर शमशान घाट बनाने का प्रस्ताव पंचायत को बनाकर भेजा गया है। दबंगों की हरकत के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना था कि श्मशान का रास्ता नहीं होने पर ग्रामीणों को दबंगों की दबंगई का सामना करना पड़ता है |

Read More >>>> सुशासन की पहली शर्त रूल आफ लॉ है : CM योगी

You cannot copy content of this page