Indian News : नई दिल्ली। कैरियाबाई देश हैती से लगती सीमा के निकट पश्चिमोत्तर डोमिनिकन रिपब्लिक में शुक्रवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र लास माटस डी सांता क्रूज के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 19 किलोमीटर की गहराई पर था।

Loading poll ...

डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप राजधानी सेंटो डोमिंगो के दक्षिण में सीमावर्ती शहर मोंटेक्रिस्टी तक महसूस किया गया। डोमिनिकन भूविज्ञानी ओसिरिस डी लियोन ने कहा कि यह इस साल देश में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। विला वाज़क्वेज़ के उत्तर-पश्चिमी शहर के मेयर जनरी कास्त्रो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि भूकंप के कारण दो स्कूल में मामूली क्षति होने की सूचना मिली है।

Read More >>>> हवाई अड्डे पर 6 लाख का सोना जब्त | Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page