INDIAN NEWS। मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता शरद पवार को चुनाव आयोग से मिला बड़ा झटका । चुनाव आयोग का कहना है कि अजित पवार गुट को NCP का नाम और चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने का अधिकार है। बता दें कि करीब 10 से अधिक सुनवाई के बाद अजीत पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और चिन्ह मिल गया है। हालांकि आयोग ने शरद पवार को नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा है। ये नाम बुधवार शाम 4 बजे तक देने होंगे।
इस मामले में बीते 6 महीने से अधिक समय से सुनवाई चल रही थी। 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विवाद का निपटारा कर दिया है और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है।
चुनाव आयोग ने अपने नए राजनीतिक गठन के लिए एक नाम का दावा करने और आयोग को तीन प्राथमिकताएं देने का एक बार का विकल्प प्रदान किया है। रियायत का उपयोग 7 फरवरी, 2024 को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है। महाराष्ट्र में NCP के नेता अजीत पवार BJP और शिंदे गुट की शिवसेना के साथ मिलकर राज्य सरकार में सहभागी हैं। वहीं शरद पवार अभी तक खुद की पार्टी को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बताते रहे हैं, दोनों गुटो में नाम और चिन्ह को लेकर विवाद चल रहा था।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153