Indian News : अमरोहा | उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घर में सो रहे सात लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों की हालत नाजुक बताया जा रहा है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला थाना सैद नगली के गांव अल्लीपुर भूड़ का है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि रात में खाना खाकर घर में आग जलाकर पूरा परिवार सोया था।
मोहल्ले वालों ने गेट तोड़कर परिवार को बाहर निकाला तो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है, कि दम घुटने से मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने घटना की जांच-पड़ताल की। सीओ ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 की हालत गंभीर है। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घर में अंगीठी का धुआं भरा हुआ था। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत की बात सामने आ रही है।
Read More >>>> प्रदेश में बारिश और बढ़ाएगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…..