Indian News : भिलाई | हुनर छत्तीसगढ़ का डांसिंग स्टार का फाइनल कालीबाड़ी मैदान विशाल नगर में किया गया फाइनल में प्रदेश भर के 60 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
Read more>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
प्रतियोगिता चार वर्गों में विभाजित थी : यह प्रतियोगिता चार वर्गों में विभाजित थी सब जूनियर वर्ग में प्रथम आकाश सोनी द्वितीय नियति शुक्ला थर्ड टी दीक्षा रही जूनियर वर्ग में प्रथम रूद्र पाटीदार द्वितीय अनुष्का सूत्रधार जगदलपुर से सीनियर वर्ग में धनंजय साहू प्रथम देवेंद्र बंजारे द्वितीय एवं लिक्विड तृतीय रहे सुपर सीनियर वर्ग में राकेश रामटेक के प्रथम रश्मि देशमुख द्वितीय सुषमा शर्मा तृतीय रहे प्रतिभागियों को लगभग 51000 का कैश पुरस्कार और ट्रॉफी बांटा गया |
Read more>>>>>>>>>>>>Comedian यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज……| Chhattisgarh
कार्यक्रम का उद्देश्य : इस कार्यक्रम का उद्देश्य कलाकारों को एक नया मंच प्रदान करना है, इस प्रतियोगिता में सेजल जायसवाल मैं भी अद्भुत प्रदर्शन किया इसके निर्णायक गण अतुल बौद्ध जॉन मेगा बंदी एवं अनिल टांडी थे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके अनन्या चौकसे रिमशाअंबर चेतन करिश्मा साहू चेष्टाबंधी ने विशिष्ट प्रस्तुति दी |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग अधिकता श्री मनीष पांडे अध्यक्ष राम जन्मोत्सव युवा समिति युवा विंग विशिष्ट अतिथि श्री महेश वर्मा जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती स्मिता दौड़ के पार्षद श्री संतोष मौर्य पार्षद प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि से सरोजिनी पाणिग्रही सविता शर्मा समाजसेवी निशिकांत मिश्रा पूर्व पार्षद रश्मि सिंह एवं रणजीत सिंह उपस्थित थे मंच संचालन पिया भोमिक एवं नम्रता सेन ने किया |
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153