Indian News : रायपुर। सरकार बनते ही फिर से रायपुर आरटीओ का अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है जिसमें हर काम का सरकार द्वारा तय रेट्स से ज्यादा रेट वसूल किया जा रहा है और ये अवैध वसूली से वाहन मालिक और ड्राइवर दोनों परेशान हो रहे है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस मुद्दे में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के भावेश बघेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस तरह की मनमानी भाजपा सरकार के आते ही आरटीओ अधिकारियो की चलती आरही है जिसमें वो फिटनेस,ड्राइविंग लाइसेंस, पीयूसी इत्यादि कामों को करने के लिए तय कीमत से कही ज्यादा अवैध वसूली कर रहे है और अपनी मोटी कमाई कर रहे है जिससे कि वाहन मालिक और ड्राइवर परेशान हो रहे और उनकी मजबूरी है।उन्हें ज्यादा कीमत देना अगर नहीं देंगे तो उनके काम नहीं होंगे उन्हें आरटीओ अधिकारी के चक्कर काटने पड़ेंगे क्युकी उन्होंने कमीशन नहीं दिया है तो उनके काम भी नहीं होंगे और मजबूरी में आके उन्हें आरटीओ को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।




Read More>>>>छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने गाया राम भजन

इस तरह की कमीशन खोरी लगातार रायपुर आर टी ओ मे देखने को मिल रहा है इस कमीशन खोर सरकार के संरक्षण मे अधिकारी भी अपना जेब भरने मे लगे है। कमीशन खोरो पे जल्द से जल्द कारवाही नहीं होती तो आर टी ओ का घेरव करेंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

74159841532

You cannot copy content of this page