Indian News : मध्यप्रदेश | WWE के दिग्गज रेसलर द ग्रेट खली हाल ही में मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। खली बुंदेलखंड में आयोजित विशाल सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में गए थे। वहां कुल 156 जोड़ों की शादी कराई गई थी, जिसमें CM मोहन यादव भी शामिल हुए। खली ने इस आयोजन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धन्यवाद किया।
खली ने कहा-“मैं दुनिया में घूमा हूं और कई जगह गया हूं, लेकिन यहां जो शक्ति है, ऐसी मैंने कहीं भी अपने जीवन में नहीं देखी। खली ने कहा-“यहां एक डिसिप्लेन है, जो जहां बैठे हैं, कोई भागदौड़ नहीं है। सभी आराम से सत्संग सुन रहे हैं। मुझे बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं आज यहां आया। मेरा भी पर्चा निकाला गया कि ग्रेट खली आपको आना है।
Read More >>>> ट्रक ने पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों की मौत….