Indian News : बेमेतरा । नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में हुक्कबार और क्लब पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही प्रशासन ने अवैध हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें शायद नियम कायदे रास नहीं आते। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के बेमेतरा जिले से सामने आया है। जहां रईसजादों ने कार को क्लब बना दिया और कार में हुक्के का दम लगाने लगे। रईसजादों को पुलिस ने एक युवती के साथ रंंगे हाथों दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा पुलिस लगातार चौक चौराहों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती है। आज स्वयं बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह व प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार उमरिया चौक में वाहन को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान फोर्ड एंडवेर लड़कों को हुक्का पिलाते हुए गिरफ्तार किया है।