Indian News : बेमेतरा | प्रार्थी गोविंद नारायण पिता सुखराम साहू उम्र 32 साल साकिन अरसनारा थाना पाटन जिला दुर्ग हाल मुकाम प्रमोद वर्मा का किराये का मकान वार्ड नं.12 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आलमारी में रखे सोने के हार किमती करीबन 45,000 के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मध्य घर का ताला तोडकर आलमारी के लाकर मे रखा सामान सोना 3.5 तोला रानी हार, सोना 2 तोला छोटा हार, 5 ग्राम की सोने की अंगुठी, 7 ग्राम सोने की चैन जुमला किमती 70,000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार दिनांक 11.05.2023 को भरदाकला थाना साजा निवासी लच्छीराम साहू पिता नाथूराम साहू उम्र 43 साल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया के मध्य इसके घर का ताला तोडकर आलमारी के लाकर मे रखे चांदी का छोटा पायल एक नग, चांदी का एक छोटा करधन, एक चांदी का छोटा सिगल टुटा हुआ पायल, चांदी का टुटा हुआ दो नग चुडा, एक चांदी का चंद्रमा जुमला किमती 2,000 एवं नगदी रकम 16,00 जुमला 3,600 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 114/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान उक्त प्रकरणों में संदेही ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू, सूरज मिर्झा, सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर एवं एक विधि के साथ सर्घषरत बालक को पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त चारों संदेहियो ने साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया।
आरोपियों की कब्जे से-
01.चार नग सोना पत्ती, सोने का हार, चांदी का ढोलकी, डीडीएस बाक्स, कीमती 55,000
- एक नग चांदी का पायल, एक नग चांदी का करधन एक नग चांदी का ताबीज कीमती 3,000
- 03.मोटर सायकल कीमती 20,000 नगदी 850 जुमला 79,250 (उन्यासी हजार दौ सौ पचास रूपये) जप्त कर कार्यवाही कही गई है।आरोपीगण ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू, सूरज मिर्झा, सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एवं एक विधि के साथ संर्घषरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा में पेश किया गया।
आरोपीगण-
- ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 13 साजा थाना साजा
- सूरज मिर्झा पिता प्रहलाद मिर्झा उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 05 साजा
- सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर बाबूलाल निर्मलकर पिता उम्र 20 साल साकिन वार्ड नंबर 13 साजा
- एक विधि के साथ संर्घषरत बालक।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटेल, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रआर येमन बघेल, आर. अमित सिंह, नरेन्द्र सिंह, मआर. सरला भारती एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
@indiannewsmpcg
Indian News