Indian News

Bastar News: कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 को लेकर पूरे भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही  एक बार फिर से मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गाइडलाइन जारी की जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अभी भी कोरोना के नए वेरिएंट  को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले से लगे पड़ोसी राज्य उड़ीसा में  कोरोना के नए वेरिएंट BF-7  से संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बाद भी अब तक बस्तर में इसको लेकर कोई एहतिआत नहीं बरता जा रहा है. आलम यह है कि सीमाओं पर न चेक पोस्ट और न ही कोई कर्मचारी तैनात है.कोविड जांच के लिए किसी टीम की ड्यूटी नहीं लगाई गई है.यही हाल सुकमा जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना का है. 

बॉर्डर पर भी किसी तरह की कोई कोविड जांच नहीं

यहां के बॉर्डर पर भी किसी तरह की कोई कोविड जांच नहीं की जा रही है और न ही संदिग्धों पर नजर रखने का कोई प्रयास किया जा रहा है. बस्तर संभाग के सात जिलों में सभी जिलों के अलग-अलग छोर पर कुल चार राज्यों की सीमा लगी हुई  है, लेकिन किसी भी सीमा पर कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है.

You cannot copy content of this page