Indian News : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. की मानें तो पठान की शूटिंग 8 देशों में हुई हैइसकी शूटिंग कई देशों में हो चुकी है. इसे स्पेन, यूएई, कतर, साइबेरिया, इटली, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी शूट किया गया है और इसका बजट 250 करोड़ रुपये बताया।
इस फिल्म ट्रेलर भी रिलीज कर सकते,तो अच्छा खासा इंटरेस्ट देखा जा सकता है. जैसा कि अब साउथ फिल्मों में देखने को मिलता है पहले इस फिल्म का गाना रिलीज होता है और एक खास माहौल बन जाता है. पठान फिल्म में कारों और मोटरसाइकिलों का भी इस्तेमाल किया गया है ‘ झूमे जो पठान मेरी जान ‘गाने में सहायक डांस करने वाले जूनियर आर्टिस्ट ने भी बहुत अच्छा काम किया गया है दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान ने भी बहुत अच्छा डांस किया है इस गाने को बहुत पसंद आयेगा लोगो को लोकप्रिय होगा।