Indian News
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में दबंगों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। दबंगों ने विधवा महिला और बेटी के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं दोनों को लात घुसों से भी पीटा है। इस दौरान बीच-बचाव करने आए सरपंच पर भी दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके बाद सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला विजयपुर थाने के ग्राम पंचायत बिचपुरी का है, जहां दबंगों ने विधवा महिला और उसकी बेटी को साथ मारपीट की और लात-घूसों से भी पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने बीच-बचाव करने आए सरपंच पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसको लेकर विधवा महिला और उसकी बेटी से मारपीट की गई। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।