Indian News : लखनऊ | ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गाने गाकर सुर्खियों में आए पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 22 नवंबर (शुक्रवार) को लखनऊ में है। कॉन्सर्ट में सबसे महंगा टिकट 1 लाख 89 हजार में बिका। यह कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम में शाम 7 से 10 बजे के बीच होगा। दिलजीत को लेकर युवाओं में क्रेज सिर पर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो रहा है। फैंस खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन टिकट आउट होने पर फैंस मायूस हैं। शहर में कॉन्सर्ट के पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं।

Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

फैंस ने जताई नाराजगी : फैंस का कहना है कि दिलजीत जितने बेसिक इंसान हैं, उनके कार्यक्रम की टिकट उतनी ही महंगी है। करीब 8 हजार रुपए में गोल्ड टिकट बुक की है। उनका कहना है कि मेरा टिकट बुक है, लेकिन जल्दी सोल्ड आउट हो गया है। अगर यह टिकट भी बेसिक होती तो अच्छी बात होती। दिलजीत से यही कहना है, कि लखनऊ आते रहिए और टिकट के प्राइस भी कम करिए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी टिकटों के अधिक दाम को लेकर अपनी बात रख चुके हैं।




Read more >>>>>>>>’The Sabarmati Report’ मूवी देखने Cinema Hall पहुंचे : CM योगी आदित्यनाथ……..

1.89 लाख रुपए टिकट का दाम : स्टेज के सबसे आगे फैन पिट की जगह है। यहां के टिकट की शुरुआत 22,862 रुपए से हो रही है। 2 टिकट लेने पर करीब 26,524 रुपए देने पड़ रहे हैं। गोल्ड टिकट की शुरुआत करीब 8,942 रुपए से है। यह फैन पिट के पीछे की लाइन है।

Read more >>>>>>>>> मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान Samajwadi Party और AIMIM के समर्थको पर FIR…….| Uttar Pradesh

सिल्वर टिकट की शुरुआत 7850 रुपए : वहीं, सिल्वर के लिए टिकट की शुरुआत 7850 रुपए है। यहां पर 2 टिकट के लिए करीब 9142 रुपए देने पड़ रहे हैं। यह सबसे पीछे की सीट है। VVIP लाउंज में सबसे महंगा टिकट 1,89,087 रुपए का है। स्टेडियम में कुल 12 VVIP लाउंज हैं। वहीं, सबसे सस्ता टिकट 7, 850 रुपए का है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page