Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मौसम बिगड़ा हुआ रहा। जिसके चलते जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया सहित नर्मदापुरम, सीहोर आदि जिलों में हल्की बारिश देखी गई। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल संभाग में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक ऐसे ही बादल छाए रहेंगे। साथ ही कई जिलों में बौछारें होने की भी संभावना है। वहीं बादल छाए रहने के बीच रात और फिर दिन के तापमान ज्यादा गिरावट नहीं होगी। इस बीच उत्तरी सहित मध्य हिस्से में पहाड़ों से आ रही उत्तरी हवाओं के असर से फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी जनवरी जैसी ठंड का एहसास भी हो रहा है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इधर कटनी में ओलावृष्टि हुई। शहर के अलग-अलग इलाके में झमाझम ओले गिरे। वहीं मौसम से बदलाव और ओला गिरने से किसानों की समस्या बढ़ सकती है। बतादें कि मौसम विभाग ने पहले ही ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी दे दी थी। मौसम विभाग के अनुसार बादलों का दायरा घटेगा। लेकिन इनकी पूरी तरह विदाई दो दिनों में हो पाएगी। विज्ञानियों का कहना है कि 14 फरवरी के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी।

Read More >>>> पूर्व CM अशोक चव्हाण की BJP में शामिल होने की संभावना!!!!!

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page