Indian News : इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में जबरदस्त पैठ बनाने के बाद Ola Electric की अगली तैयारी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की है. अब खबर है कि Ola Electric Car को डिजाइन वही टीम करने जा रही है जिसने पहले Mahindra Thar और Mahindra XUV700 जैसी कार डिजाइन करने का काम किया है.

ओला की इलेक्ट्रिक कार डिजाइन करने का काम रामकृपा अनंथन (Ramkripa Ananthan) के Krux Studio को मिला है. ओला इलेक्ट्रिक ने उसे अपना डिजाइन कंसल्टेंट बनाया है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक के लिए वाहन डिजाइन करने के लिए एग्रीमेंट किया है. संभावना जताई जा रही है कि ये टीम ओला कार (Ola Car) को डिजाइन करेगी. कंपनी अगले फाइनेंशियल इयर में इस कार को लॉन्च कर सकती है.

डिजाइन कर चुकी है Mahindra Thar


रामकृपा अनंथन पहले Mahindra & Mahindra की डिजाइन हेड थीं. उनकी टीम नेमहिंद्रा के लिए कई शानदार प्रोजेक्ट पर काम किया और कंपनी की कई कारों को डिजाइन किया. इसमें Mahindra Thar और  Mahindra XUV700 काफी अहम गाड़ियां हैं. महिंद्रा की कई आने वाली गाड़ियों के बेसिक डिजाइन भी रामकृपा अनंथन की टीम ने ही तैयार किए हैं.
अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के डिजाइन हेड प्रताप बोस हैं, जो इससे पहले Tata Motors में थे. महिंद्रा का नया लोगो डिजाइन करने का श्रेय प्रताप बोस को जाता है.

डिजाइन की महारथी हैं रामकृपा अनंथन

रामकृपा अनंथन ने आईआईटी-बंबई के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर से अपनी ग्रेजुएशन की है. साथ ही BITS Pilani से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री ली है. महिंद्रा में रहते हुए उन्होंने TUV 300, XUV 500, KUV 100, और Marazzo जैसी गाड़ियां बनाई. वहीं Bolero और Scorpio की टीम का हिस्सा रहीं |

You cannot copy content of this page