Indian News : दंतेवाड़ा। डेनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री की महिलाएं वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गई है.महिलाओं को इस समय 6000 रुपये मानदेय मिल रहा है लेकिन उनका कहना है कि इससे गुजारा नहीं चल सकता. डेनक्स में काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि वे लंबे समय से नवा गारमेंट से जुड़ी है. इस समय उन्हें 6 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है. शुरुआत में उन्हें कहा गया था कि समय समय पर उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा लेकिन पिछले वेतन में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि महंगाई आसमान छू रही है. महिलाओं का कहना है कि डैनेक्स नवा गारमेंट कंपनी की डिमांड की वजह से फैक्ट्री को आय भी अच्छी हो रही है लेकिन उनकी सैलरी में किसी भी तरह का इजाफा नहीं हुआ है. महिलाओं ने वेतन वृद्धि की मांग जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

डेनेक्स के कपड़ों की गुणवत्ता की वजह से देश भर में इसकी मांग बढ़ी है. देश भर की व्यापारिक संस्थाएं इनसे एप्रोच कर रही हैं. मई 2023 में डेनेक्स की चार यूनिट से लगभग 50 करोड़ रुपये मूल्य के 6 लाख 85 हजार कपड़ों का लॉट बैंग्लोर भेजा गया था. डेनेक्ट की पांचवीं यूनिट छिंदनार ने एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर से एक MOU भी किया था. जिसके बाद यहां के कपड़े यूके और यूएस के बाजार भी पहुंच रहे हैं.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page