Indian News : अंबिकापुर | सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दमाद के यहां हुई चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया, परिवार वाले शादी समारोह में गए हुए थे, वही चोरों ने 5 तोला सोना सहित 2 बिछिया दो पायल चांदी भी किए और,25000 रुपये भी पार किए |

साथ ही सीसीटीवी डीभीआर भी चोरों ने किया पार,कई आर्टिफिशियल सोना चांदी समझकर चोरों ने पार कर किया, 5 दरवाजे के कुंडी तोड़कर,भगवान विष्णु जी की मूर्ति चांदी समझकर चोरों ने किया पार कर दिया,थाना गांधीनगर क्षेत्र के राजेंद्र नगर का पूरा मामला है।नगर पुलिस अधीक्षक सहित गांधीनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस अमला फिंगर प्रिंट सहित अन्य बारीकियों के साथ जांच में जुटी हुई हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page