Indian News : जांजगीर-चांपा | छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया और करीब 3 लाख रुपये का सामान चुरा लिया । हनुमान जी का प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर और द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में यह घटना हुई |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
चोरों ने दोनों मंदिरों से करीब 3 लाख रुपये का सामान चुरा लिया । खास बात यह है कि चोरों ने इस मंदिर को चौथी बार निशाना बनाया है। चोरी का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर रेनकोट और नकाब पहनकर मंदिर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस और एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं । मंदिर परिसर में लगाए गए CCTV कैमरे को ढंकने की कोशिश की गई, लेकिन चोर सफल नहीं हो पाए।