Indian News : बिलासपुर | महिला के घर हुई चोरी | उस वक़्त महिला अपनी बेटी के घर गई थी । चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी से 15 हजार रुपए कैश ले गया । ग्राम खम्हरिया निवासी रमाबाई साहू पति स्व. गौरीशंकर साहू (58) घर में अकेली रहती है।
Read More>>>>कबाड़ी दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
28 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर पर ताला लगाकर अपनी बेटी सरस्वती साहू के घर रतनपुर गई थी । 8 नवंबर को पड़ोसी सुशीला बाई ने फोन कर उसके घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी, तो वह शाम को घर लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था ।