Indian News : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बार फिर अंधविश्वास और खोखली कुप्रथा का मामला सामने आया है। यहां दो माह की मासूम बच्ची को 7 बार से अधिकअगरबत्ती से दागा गया। जिससे मासूम की हालत गंभीर हो गई। वहीं मामले में पुलिस ने नानी व मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं जब बच्ची की हालत गंभीर हो गई तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
बता दें कि, नानी मुन्नी बाई और मां इंद्रवती के खिलाफ बुढार पुलिस ने मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, मासूम को निमोनिया के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसका इलाज कराने की बजाय नानी व मां ने उसे अगरबत्ती से दागा। आदिवासी बाहुल्य शहड़ोल जिले में मासूम बच्चों को गर्म सलाखों, गर्म चूड़ी, गर्म अगरबतत्ति से दागने के लगातार मामले सामने आ रहे है। दागना कुप्रथा के चलते 20 दिन के अंदर 4 बच्चों की मौत हो गई।
Read More >>>> भारतीय वायुसेना मुंबई में हवाई प्रदर्शन का आयोजन करेगी….