Indian News : बिना गड्ढों वाली शानदार सड़क पर चलते जाने का मज़ा ही कुछ और है. रास्ता जितना आरामदेह होता है, सफर का मज़ा उतना ही ज्यादा आता है. इस दौरान गाड़ियों में लोग पसंदीदा म्यूज़िक लगाकर रोड जर्नी को एंजॉय करते हैं. हालांकि आपने कभी ये नहीं सोचा होगा कि अगर खुद सड़क ही आपको संगीत सुनाने लगे, तो भला गानों की ज़रूरत क्या बचेगी ? वैसे एक रोड ऐसी है, जो यहां आने वालों को संगीत की धुन सुनाती है.

आपको इस बात पर यकीन नहीं आ रहा होगा और अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? वैसे इस सड़क से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें सड़क से निकलती धुन आप खुद सुन सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आपको भी लगेगा, जैसे सड़क पर दौड़ती गाड़ियां मस्ती में कोई धुन गुनगुना रही हों.

इंटरनेट पर एक वायरल हो रहे वीडियो में एक गाड़ी स्पीड ब्रेकर से गुजरती है तो म्यूज़िक सुनाई देने लगता है. यूं तो हर सड़क पर गाड़ी की गति को नियंत्रित रखने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं और हर छोटे-बड़े ब्रेकर को पार करते वक्त एक किस्म की आवाज़ गाड़ी के टायर से आती है. हालांकि ये आवाज़ कोई मीठी धुन नहीं होती है, लेकिन वीडियो में दिख रहे रास्ते पर चलते हुए अलग ही किस्म की आवाज़ आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे स्पीड ब्रेकर जैसी छोटी-छोटी पट्टियां इस तरह से लगाई गई हैं, जिससे संगीत की ध्वनि उत्पन्न होती है. जब भी इन पट्टियों पर गाड़ी का टायर चढ़ता है, तो आवाज़ आती है, एक खास लय में, जो किसी कंपोज़्ड म्यूज़िक जैसी लगती है.




म्युजिक नोट की ध्वनि उत्पन्न करने वाली इन पट्टियों को स्लीपर लाइन्स, ऑडिबल लाइन्स या वू वू बोर्ड्स के रूप में भी जाना जाता है. सड़क पर बनी हुई सफेद पट्टियों को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको लगेगा कि ये किसी पियानो या हारमोनियम की तरह सेट की गई हैं, जो टायर से टकराकर वाइब्रेशन और आवाज़ पैदा करती हैं. दुनिया में कई जगहों पर इस तरह संगीतमय सड़कें मौजूद हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हज़ारों लोगों ने इसे पसंद किया है.

You cannot copy content of this page