Indian News : रायपुर | लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा । बस्तर एवं पूरी छत्तीसगढ़ की जनता अब की बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने मतदान करने का मन बना चुकी है। जनता मोदी सरकार की विदाई के लिए मतदान करने को आतुर है। लोग मोदी और उनके सरकार के कोरे भाषणों और जुमलेबाजी से परेशान है। छत्तीसगढ़ में मोदी और राज्य की साय सरकार की वादाखिलाफी बड़ा मुद्दा है। राज्य में मोदी की गारंटी के नाम से बड़ी-बड़ी बातें हो रही है लेकिन जनता से किए वादे साय सरकार पूरी नहीं कर रही, न 18 लाख आवास का वादा पूरा हुआ, न महतारी वंदन की पूरी राशि महिलाओं को मिली और न ही किसानों का कर्जा माफ हुआ। भाजपा की धोखेबाजी के खिलाफ मतदान होगा ।

Read More>>>यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 24 April को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द….

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनके दो कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उनके 2014 के वादों का क्या हुआ? 100 दिन में महंगाई कम करने का वादे का क्या हुआ? किसानों की आय दोगुनी का क्या हुआ? मोदी यह बताए 10 साल के बाद भी अपने समर्थन मूल्य गारंटी के लिए भारत का किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहा है । युवाओं को 2 करोड़ रोजगार क्यो नही मिला? पेट्रोल डीजल के दाम 35 रु क्यो नही हुआ? हर के खाते में 15 लाख क्यों नही आया? 2022 तक हर आवासहीनों के मकान के वादे का क्या हुआ, विदेशों से काला धन लाकर हर नागरिक के खाते में 15 लाख लाने के वादे का क्या हुआ? मोदी बताएं देश के महिलओं को सुरक्षित वातावरण क्यों नही मिल रहा है? प्रधानमंत्री को बयानबाजी के बजाय अपने 10 साल के वादों का हिसाब जनता को दे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को अध्ययन करना चाहिए कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया । देश की आजादी से लेकर भारत का नव निर्माण कांग्रेस की देन है । जब 1947 के बाद देश में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी तब देश की साक्षरता दर 18 फीसदी थी । नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तब देश की साक्षरता दर लगभग 80 फीसदी से ऊपर थी । 1947 में देश में एक भी आईआईएम, आईआईटी, एम्स, सिंचाई के बांध नही थे । बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर जैसे संयंत्र कांग्रेस के सरकार ने बनाया । देश के नवनिर्माण से औद्योगीकरण को किया तो कांग्रेस की सरकार ने किया । मोदी ने 10 सालों में सिर्फ कांग्रेस की सरकारों के द्वारा बनाए गए सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का काम किया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page