Indian News : दुर्ग | दुर्ग जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर रही है । दुर्ग जिले में फार्म भरने के पहले दिन 5 फरवरी को 13 हजार 997 महिलाओं ने आवेदन किया है ।’
Read More>>>>रायपुर सहित 7 जिलों में तापमान 32 डिग्री से ज्यादा | Chhattisgarh
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में ’महतारी वंदन योजना’ के तहत ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो गया है। दुर्ग जिले की सभी परियोजनाओं में कुल 1 लाख 4 हजार आवेदन पत्र वितरित किए गए है । पहले दिन आवेदकों से 13 हजार 9 सौ 99 आवेदन पत्र निगम कार्यालय और महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जमा किया गया है |
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ फार्म भरने के लिए नजर आई। इस योजना के अंतर्गत सिंधिया नगर की वर्षा देवेन्द्र वासिंग ने महतारी वंदन योजना के तहत अपना फार्म भरा । उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हर महीने एक हजार मिलने वाली राशि से घर की छोटी-मोटी तकलीफों से निजात मिलेगी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153