Indian News :  भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर शीत लहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एक बाक फिर हवा का रुख बदलने से ठंड बढ़ गई है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने के असार है इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बदलों ने भी डेरा डाला हुआ है जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। फरवरी के आखिरी हफ्ते में रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदला है। हालांकि रविवार रात को इंदौर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसके चलते रात के पारे में भी गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन दिनों तक बौछार का सिलसिला जारी रहेगा। 26-27 फरवरी को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। सोमवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश तो मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है। मंगलवार को सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज में बारिश होने की संभावना है।

Read More >>>> इस रेलवे स्टेशन का PM मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास…| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page