Indian News : रायपुर | नगर पालिका परिषद में पार्षद निधि के अंतर्गत किए गए व्यय में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है । दरअसल, सामग्री क्रय किए गए विनय फॉर्म को भुगतान कर दिया गया है, वही सामग्री की कागजों में खरीदी कर भुगतान कर दिया गया ।
आपको बता दे, कि पार्षद निधि के अंतर्गत हर साल परिषदों को तीन सालाना निधि मिलती है । जिसे बढ़ाकर 4,30 रुपया कर दिया गया है । छात्रावास अधीक्षक ने बताया, कि छात्रावास में तीन वाटर कूलर है या वाटर कूलर 2018-19 में विभागीय की ओर से लगाए गए हैं। सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेज के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 कांग्रेसी पार्षद वार्ड में स्थित बालक छात्रावास में 48000 का वाटर कूलर लगाया गया है जबकि वास्तविकता इसमें कोसों दूर है ।
@indiannewsmpcg