Indian News : कोरबा | नकटीखार गांव के एक मोहल्ले मैं मुर्गी की चोरी होने को लेकर बवाल हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को उठा लिया और थाने ले आई । इस मामले को लेकर गांव के एक मोहल्ले के पूरे लोग पुलिस थाना पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया।
सिविल लाइन थाना रामपुर में मौजूद यह लोग है नक्तिखार गांव के, जिन्हें इस बात पर आपत्ति है कि पुलिस ने राजेश अघरिया को यहां क्यों लाया है । बताया गया कि गांव में एक व्यक्ति कि मुर्गी की चोरी हो गई और बाद में कुछ लोगों ने पार्टी कर ली। इस मामले को लेकर युवक पर आरोप लगाया गया ।
महिला की शिकायत पर पुलिस गांव में पहुंची और राजेश को थाना लेकर आ गई । इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कोटवार और मोहल्ले के लोग पुलिस थाना पहुंच गए। गांव की कोटवार और युवक की मां ने साफ तौर पर कहा कि राजेश ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है इसलिए उसे यहां लाने का कोई मतलब नहीं ।