Indian News : भिलाई | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में सोमवार रात लव मैरिज को लेकर जमकर बवाल हुआ। लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान युवती के ससुर का सिर फूट गया। थाने में बवाल का वीडियो भी सामने आया है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई : BSP अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देशपांडेय से लव मैरिज कर ली। बताया जा रहा है कि शैवी जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उसी स्कूल में आशुतोष ड्राइवर है।

>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




दरअसल, शैवी ताम्रकार जब घर से भागी तो घरवालों ने भिलाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लड़की की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान लड़की और लड़का नेवई थाने पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों के बालिग होने और दोनों की मर्जी से रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी करने की बात कही।

>>>>>>>>महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP के दिग्गज नेता पर लगा Cash for Vote का संगीन आरोप……| Maharashtra”>Read more>>>>>>>>>महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP के दिग्गज नेता पर लगा Cash for Vote का संगीन आरोप……| Maharashtra

बयान दर्ज कराने पहुंची थी : थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के बयान लेने के बाद जाने दिया, लेकिन लड़की के पिता ने मामले की शिकायत थाने में की थी, इसलिए दोनों लड़का लड़की को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया था। लड़की अपने पति, ससुर और रायपुर की दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची थी।

इसी दौरान भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में लड़की के माता-पिता, मामा और अन्य लोग आ गए। महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बहस और हुज्जतबाजी का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page