Indian News : अमेरिका । साउथ कैरोलाइना की राजधानी में एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलंबिया पुलिस ने बताया कि गोलीबारी शनिवार दोपहर को कोलंबियाना सेंटर में हुई। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘हमने पुष्टि की है कि घटना के दौरान लोग घायल हुए हैं…उनका इलाज चल रहा है। अभी यह नहीं पता चला है कि किस तरह की चोटें आयी हैं।’’
पुलिस ने बताया कि वे मॉल खाली करा रहे हैं और घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। उन्होंने अभी और जानकारी नहीं दी है