Indian News : हटा | हटा के घोघरा गांव से लोकतंत्र की बेहतर तस्वीर लोकतंत्र पर्व के दिन हटा ब्लाक के आदिवासी अंचल घोघरा से एक अच्छी तस्वीर सामने आई। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियारानी आदिवासी ने मतदान करने के लिए करीब 6 किलोमीटर पैदल का सफर पूरा किया।
भुरखेड़ा गांव निवासी यह बुजुर्ग महिला गांव से घोघरा गांव के मतदान केंद्र पँहुची और मतदान के बाद पैदल वापिस लौटी,इस दौरान बुजुर्ग महिला को थकान भी हुई तो रास्ते मे बैठते रुकते वे वापस गांव पहुंची। बुजुर्ग महिला ने मतदान के प्रति एक मिसाल पेश की।
Read More >>>> Raipur : दूसरे चरण के मतदान पर संवाददाताओं से चर्चा से – MUKESH VARMA