Indian News : रायपुर। बीते दो—तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के मध्य इलाकों का तापमान बढ़ गया था, जिसकी वजह से ठंड से राहत मिल रही थी, लेकिन सरगुजा संभाग में ठंडकता जस की तस बरकरार है। बीती रात मौसम ने करवट ली, जिसका असर आज सुबह देखने में आया और रिमझिम फुहारों की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया।

मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। दिन का तापमान जहां चढ़ा रहेगा, तो रात में ठंडक का अहसास होता रहेगा। फिलहाल राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के लगभग हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। कहीं पर रि​मझिम फुहारें बरसेंगी, तो कहीं—कहीं पर मध्यम तेज बारिश भी हो सकती है।

मिल रही जानकारी के अनुसार यह भी पश्चिमी विक्षोभ का ही असर है। ग्रैंड न्यूज ने पहले ही आगाह किया था कि मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, जिसकी वजह से वहां पर मौसम करवट लेगा और बारिश होगी, जिसका असर छत्तीसगढ़ में पड़ना स्वाभाविक है। बीती रात से मौसम के बदले मिजाज की वजह भी वही है।




बताया जा रहा है कि मौसम खुलते ही एक बार फिर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। हालांकि इस बार इसका असर ज्यादा लंबा नहीं रहेगा, लेकिन राहत की बात यह है कि इस बार मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से परेशान होने की नौबत नहीं आएगी।

You cannot copy content of this page