Indian News

मुंबई। Kunal Rawal and Arpita Mehta get married बॉलीवुड इंडस्ट्रि के फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने रविवार को शादी के सात फेरे लिए है। दोनों की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालही मे दुल्हन बनी अर्पिता का वीडियो सामने आा है, जिसमें वह ब्राइडल एंट्री करती नजर आ रही है।

Kunal Rawal and Arpita Mehta get married जानकारी के अनुसार, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता 28 अगस्त को मुंबई में शादी की है। दोनों की तस्वीर सामने आने के बाद लोग काफी पसंद कर रहे है। तस्वीर में देख सकते है कि कुणाल रावल दुल्हे की ड्रेस में तो अर्पिता की दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही है।

आप देख सकते है कि कुणाल और अर्पिता एक जैसे कलर की ड्रेस पहनी है। दोनों की ये तस्वीर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। दरअसल, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने शादी से पहले प्री.वेडिंग पार्टी रखी थी। इस पार्टी में मलाइका अरोड़ाए अर्जुन कपूरए अनिल कपूरए जान्हवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर सहित तमाम सितारे शामिल हुए थे।

You cannot copy content of this page