Indian News : रायपुर।  वैसे तो घर में पौधे लगाने से घर की खूबसूरती में चार चाँद लग जाती हैं। वही कई तरह की पौधों को घर में लगाने से तरक्की होती हैं तो कई पौधे नकारात्मक ऊर्जा को न्यौता देते हैं। जिससे घर में आपसे कलह बढ़ती हैं और आपके कमाए गए पैसे ज्यादा दिन तक नहीं ठीक पाते। इसलिए भूलकर भी इन पौधों को अपने घर का हिस्सा न बनाए। तो आइये जानते हैं इन पौधों के बारे में।

बबूल का पौधा

ऐसा कहां जाता है कि इस कांटेदार पौधे को घर में लगाने से नकारात्मकता का संचार होने लगता है और घर में कंगाली छा जाती है। इस पौधे की वजह से घर में तनाव का मौहाल बन जाता है। बीमारियां घर पर हमला कर दिया करती हैं।




बेर का पेड़

क्या आप जानते हैं कि, जिस घर पर बेर का पेड़ होता है वहां मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। क्योंकि बेर के पेड़ में कांटे होते हैं और इसलिए इस पेड़ से घर पर नकारात्मकता आती है। जिस घर पर बेर का पेड़ होता है वहां आर्थिक संकट बना रहता है और मां लक्ष्मी ऐसे घर पर वास नहीं करतीं।

नींबू और आवला

घर के अंदर या फिर मेन गेट के सामने नींबू या फिर आंवले का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए प्रोग्राम इन में कांटे मौजूद होते हैं और यह घर में कलह क्लेश का कारण बन जाया करते हैं।

कपास का पौधा

कपट के फूल देखने में काफी वसुन्दर लगते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार इन्हे घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे घार में नकारात्मकता बढ़ती हैं।

मेहंदी का पौधा

ऐसा माना जाता हैं कि मेहंदी के पौधे में बुरी आत्माओ का वास रहता हैं। इस लिए इन्हे घर में नहीं लगाना चाहिए।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page