Indian News : लुधियाना । जिले के पायल शहर के अंदर अपने दोस्त के दोहते के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक परिवार के गांव मकसूदड़ा में घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नकदी, डॉलर और गहने चोरी कर फरार हो गए। मामले में थाना पायल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

बता दें कि ग्राम मकसूदड़ा निवासी डॉ. अमरीक सिंह अपनी पत्नी राजिंदर कौर सहित अपने दोस्त गुरमुख सिंह निवासी गांव राणों के दोहते हरविंदर सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुबह 9.30 के करीब अपने स्कूटर पर गए। बाद दोपहर 1.45 बजे करीब जब अपने घर गांव मकसूदड़ा वापस पहुंचे और अपने घर का गेट खोलकर अंदर गए तो देखा कि कोठी के ताले टूटे हुए थे।

जब अंदर जाकर देखा तो स्टोर और कमरों की अलमारियों के दरवाजे टूटे हुए थे और कमरेे के अंदर बेड पर काफी सामान बिखरा हुआ था। उक्त ने बताया कि अलमारियों से एक लाख 30 हजार रुपए की नकदी, 600 कैनेडियन डॉलर, एक जोड़ी कानों की बालियां, एक सोने के टॉप्स, एक चेन सहित एक सोने का लॉकेट, एक सोने की अंगूठी चोरी हो गए। फिलहाल पुलिस द्वारा इस शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

You cannot copy content of this page