Indian News : नई दिल्ली | boy’s stomach never fills जोर की भूख लगने के बाद भी इंसान सीमित मात्रा में ही खाना खा पाता है। खाना खाने के बाद हमें और खाने का मन नहीं करता। लेकिन हम आपको 10 के एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है, जिसको कितना भी खाना खिला लो लेकिन उसका पेट नहीं भरता। वो हर वक्त खुद को भूखा ही महसूस करता है।
boy’s stomach never fills दरअसल, सिंगापुर में रहने वाले एक 10 साल के डेविड को Prader-Willi syndrome नाम की अजीबोगरीब बीमारी है, जो इंसान की भूख संतुष्ट ही नहीं होने देती। देखने में तो 10 साल का डेविड सामान्य बच्चों जैसा ही है, लेकिन उसका पेट कभी नहीं भरता।
बेहद रेयर जेनेटिक कंडीशन Prader-Willi syndrome की वजह से डेविड खाना तो खाता है, लेकिन उसका पेट कभी भी दिमाग तक ये सिग्नल ही नहीं पहुंचा पाता कि वो संतुष्ट हो गया है। इस डिसऑर्डर की वजह से डेविड का वज़न बेतहाशा बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक ये हालत इंसान के जींस में से क्रोमोसोम नंबर 15 गायब होने की वजह से होती है। इस सिंड्रोम के निपटने का कोई इलाज नहीं है, सिर्फ इसे मैनेज किया जा सकता है।
माता-पिता के लिए खाना कंट्रोल करना मुसीबत
Prader-Willi syndrome की वजह से डेविड को खाने से रोकने में उसके माता-पिता को खासी दिक्कत होती है। The Strait Times के मुताबिक उन्होंने एक खास खाने का टाइम टेबल बना रखा है, जिसके मुताबिक उसे खाना दिया जाता है। यहां तक कि घर के किचन में ताला भी लगाया जाता है ताकि वो ज़रूरत से ज्यादा न खाए। ये बीमारी सुनने में जितनी सिंपल लग रही है, उतनी ही मुश्किल हैं इससे जुड़ी हुई चुनौतियां।