Indian News

मुंबई। TMKOC बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक के फेवरेट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई दशकों लोगो का भरपूर मनोरंजन करते आ रहा हैं। इस शो में बीते कुछ समय से काफी उथल पुथल चल रहा हैं। कई फेमस किरदार वाले एक्टर और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया हैं। जिसके बाद से नए नए कलाकारों की खोज की जा रही हैं। TMKOC वही सबको गुदगुदाने वाले किरकार नट्टू काका का रोल निभाने वाले घनश्याम नायक के निधन हो जाने के बाद शो अधूरा सा लगा रहा है लेकिन अब नत्तू काका के रूप में नए कलाकार का चयन क्र लिया गया हैं।

कई महीनों से नट्टू काका के बगैर ही ये शो चल रहा था लेकिन फैंस हर एपिसोड में उन्हें मिस करते थे। अब जाकर शो मेकर्स ने नए नट्टू काका को इंटरड्यूस किया है। आइए बताते हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए नट्टू काका कौन हैं, क्या नाम है, क्या उम्र है और उनका घनश्याम नायक से क्या कनेक्शन है। TMKOC




शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने हाल में ही एक प्रोमो वीडियो शेयर कर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नए नट्टू काका से परिचय करवाया। उन्होंने भावुक होकर घनश्याम नाटक को याद किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा घनश्याम नायक को मिस करेंगे। हाल में ही नया गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक की शुरुआत हुई है और ये नट्टू काका के बगैर शुरू नहीं हो सकता है।

हम सभी फैंस के लिए नए नट्टू काका लेकर आए हैं। आशा करता हूं कि सभी फैंस नट्टू काका को भी उतना ही प्यार देंगे। घनश्याम नाटक की जगह लेने वाले नए नट्टू काका का नाम किरण भट्ट है। आर्टिस्ट किरण भट्ट भी घनश्याम नायक की तरह मजे हुए कलाकार है और कई साल का उनके पास अभिनय का अनुभव है।

You cannot copy content of this page