Indian News : वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की सब्सिडियरी कंपनी को सऊदी अरब में स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए 49 करोड़ सऊदी रियाल (लगभग 1,000 करोड़ रुपये) का आर्डर मिला है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 3.60% की गिरावट के साथ 225 रुपये पर बंद हुए। 

डब्ल्यूसीएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह आर्डर सऊदी अरब सरकार के निजी क्षेत्र से निवेश के जरिये जल पाइपलाइन के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के उद्देश्य के अनुरूप है।

कंपनी ने क्या कहा?





कंपनी ने कहा, ‘‘सब्सिडियरी कंपनी एसोसिएट कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (ईपीआईसी) ने सेलाइन वाटर कन्वर्जन कॉर्पोरेशन के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इस अनुबंध का मूल्य 49 करोड़ सऊदी रियाल है।’’

You cannot copy content of this page