Indian News : साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स(multibagger share ) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। निवेशकों को पिछले 18 महीने में 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है। जी हाँ इस मल्टीबैगर शेयर का नाम एडविक कैपिटल (Advik Capital shares) है। आइए आपको बताते हैं कैसे
आपको बता दे कि पिछले 6 महीनों में Advik Capital शेयर की कीमत 65 फीसदी बढ़ी है. पिछले एक साल में यह पैसा स्टॉक 1.08 रुपये के लेवल से बढ़कर 5.25 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
18 महीने के समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock )
यह स्टॉक बीएसई पर 29 अक्टूबर 2020 को 0.29 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि यह 12 अप्रैल 2022 को बीएसई पर यह शेयर 5.25 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ था. इसलिए 18 महीनों के समय में यह स्टॉक एक मल्टीबैगर बन गया है।
1700 फीसदी की रही ग्रोथ(growth )
इस पेनी स्टॉक ने पिछले 18 महीनों में 1700 फीसदी की ग्रोथ की है। पिछले 18 महीनों में निफ्टी-50 इंडेक्स 50 फीसदी चढ़ा है. वहीं, इस अवधि में सेंसेक्स 48.50 फीसदी चढ़ा है।
1 लाख आज 1.12 लाख में बदल जाते(1 lakh would turn into 1.12 lakh today)
एक हफ्ते पहले 1 लाख का निवेश(invest ) किया होता तो उसके 1 लाख आज 1.12 लाख में बदल जाते. वहीं, अगर आपने इस शेयर में 1 महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो आपके 1 लाख आज 1.52 लाख हो जाते।
1 लाख आज 18 लाख हो जाता|(18 lakh )
किसी निवेशक ने 18 महीने पहले इस पेनी स्टॉक के 0.29 के लेवल पर खरीदकर 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 18 लाख हो जाता।