Indian News : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्टार गेंदबाज को मैच फिक्सिंग के आरोप में साल 2010 में जेल जाना पड़ा था. इसमें उन्हें कुल 6 महीने की सजा हुई थी | स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल जाने के बाद उनपर 5 सालों तक का बैन लगा दिया गया था. स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जब वह फंसे थे तब उनकी उम्र 18 साल थी.
सजा काटने के दौरान आमिर को अपनी वकील से ही प्यार हो गया. उनकी वकील का नाम नरजिस खातून था. दोनों ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली. मोहम्मद आमिर और नरजिस खातून की 2 बेटियां है. नरजिस ने पहली बेटी को साल 2017 में जन्म दिया था. वहीं दूसरी का जन्म साल 2020 में हुआ था. आमिर ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 11 साल की उम्र में की थी. उन्होंने 2003 में रावलपिंडी के बाजवा क्रिकेट एकेडमी में एक लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लिया था.
@indiannewsmpcg