Indian News : नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अपने फैसलों और बयानों के लिए हमेशा सुखिर्यों में रहते हैं। एक बार फिर वो अपने एक फैसले को लेकर चर्चा में है। मस्क ने बीते दिनों रात इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर बड़ी चेतावनी दी है। मेल में कर्मचारियों से कहा कि या तो वे ऑफिस लौटे या फिर कंपनी छोड़ दें |

मस्क ने ईमेल में कहा, ‘टेस्ला के सभी कर्मचारियों को हफ्ते में न्यूनतम 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे। यदि आप नहीं आते हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है।’ रॉयटर्स के दो सूत्रों ने इस ईमेल की पुष्टि भी की है। हालांकि, टेस्ला ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।

बता दें कि टेस्ला ने अपना मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास में ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में इसका एक कारखाना और इसका इंजीनियरिंग बेस है।अमेरिका की सिलिकॉन वैली की प्रमुख टेक कंपनियों के कर्मचारियों को फुल टाइम ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। कुछ कर्मचारियों ने आपत्ति जताने और कोरोना वायरस के मामले फिर से सामने आने के चलते ऐसा हो रहा है। वहीं, टेस्ला अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस से ही काम करने को कह रही है।

You cannot copy content of this page