Indian News

New Delhi : Social Viral Video  तस्वीर में नज़र आ रही स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई बच्ची अब बड़ी होकर इंडट्री में धमाल मचा रही है। इंटरनेट की दुनिया में आये दिन खाने पिने की चीज़ो से लेकर डांस की वीडियो और तस्वीर वायरल होती रहती है। इस लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे पहचानने का चैलेंज ले रहे हैं। बचपन के फोटो में यह लड़की बेहद सिधी सादी और प्यारी दिख रही है, लेकिन बड़ी होने के बाद बदले हुए लुक में फैंस इस लड़की को पहचान नहीं पा रहे हैं।

अगर आप इस तस्वीर को देख क्र अभी भी नहीं पहचान पा रहे है तो बता दें कि यह टैलेंटेड यंग एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की बचपन की फोटो है, हाल ही में वह वेब प्लेटफॉर्म पर कई शो में नजर आईं। जल्द ही  नेटफ्लिक्स सीरीज सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा में वह नजर आएंगी. इसे गुल्लक फेम निर्देशक।




श्वेता बसु प्रसाद का जन्म 11 जनवरी, 1991 को जमशेदपुर में हुआ था। श्वेता बचपन में ही फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। वह बचपन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने लगी थीं, श्वेता ने टीवी से करियर शुरू किया था लेकिन जल्द ही वो फिल्मों में भी काम करने लगीं। वह 2000 में शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में नजर आई थीं। विशाल भारद्वाज की हॉरर कॉमेडी फिल्म मकड़ी में वह डबल रोल में दिखीं। उन्हें इसके लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

You cannot copy content of this page