Indian News : नई दिल्ली । एक करोड़ रुपये का घर कोई अपने लिए बनाए तो हैरान होने वाली बात नहीं होगी लेकिन 1 करोड़ की मोटी रकम अगर इंसान अपने कुत्ते के रहने के लिए खर्च करे तो आप भी एक पल के लिए हक्के-बक्के हो सकते हैं। ये मामला जापान का है। जहां कुत्ते के लिए आलीशान भवन का निर्माण हुआ है इसकी कीमत 150,000 डॉलर यानि भारत के 1 करोड़ 17 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है।
कंपनी सितंबर से ऑर्डर लेना शुरू कर देगी। प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए स्पेशल डॉग हाउस की छत कॉपर प्लेट्स और ग्रेनाइट बेस से कवर कर तैयार की गई है। उम्दा नक्काशी से बने इस घर को बनाने मंदिर और मठों में इस्तेमाल होने वाली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
कुत्तों के लिए तैयार हुए खास घर को विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया है। ओसाका बेस्ड कंपनी ने कुत्तों के लिए ऐसा आलीशान घर बनवाया है कि जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है। यह देखने किसी महल से कम नहीं है।