Indian News : कोरोना काल में इक्विटी में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स की संख्या काफी अधिक बढ़ी है. इसी बीच कई पेनी स्टॉक (Penny Stocks) मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरे हैं और निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया। इनमें फंडामेंटल रूप से मजबूत कई पेनी स्टॉक ( penny stock) शामिल हैं। आज हम ऐसे स्टॉक ( stock) की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने पिछले पांच महीने में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न (return) है।

BSE पर SEL Manufacturing Company Ltd का स्टॉक 28 अक्टूबर, 2021 को 5.01 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एक अप्रैल को शेयर बाजार बंद होने के समय BSE पर इस स्टॉक ( stock) दाम चढ़कर 470.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

एक लाख ( one lakh ) के हुए 94 लाख रुपये




अगर किसी इंवेस्टर ने 28 अक्टूबर, 2021 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे और 1 अप्रैल, 2022 तक उसे होल्ड किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू ( value) इस समय 93.92 लाख रुपये हो गई होगी।इस तरह छह महीने से भी कम समय में इस स्टॉक ( stock) के निवेशक मालामाल हो गए।

149 फीसदी का रिटर्न ( return)

कंपनी का शेयर का दाम 31 दिसंबर, 2021 को 37.65 रुपये पर था।इस महीने के पहले दिन इस शेयर share 0.5) रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।इस तरह इस साल में अब तक इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों ( investor),149 फीसदी का रिटर्न दिया है।

You cannot copy content of this page